नई दिल्ली. अरुण जेटली ने 22 दिन बाद शुक्रवार को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल ली। वो पिछले शनिवार को अमेरिका से लौटे थे। जेटली सॉफ्ट टिश्यू कैंसर के इलाज के लिए 13 जनवरी कोन्यूयॉर्क चले गए थे। इस वजह से 23 जनवरी को रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई। 1 फरवरी को अंतरिम बजट गोयल ने ही पेश किया था।
Resumed work at the Ministry of Finance today. Thankful to Shri Piyush Goyal who discharged the responsibility at the MoF diligently & competently. @PiyushGoyal
— Arun Jaitley (@arunjaitley) February 15, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
20 फरवरी को जीएसटी काउंसिल की बैठक
पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर शुक्रवार को हुईकैबिनेट कमेटी की बैठक मेंजेटली शामिल हुए। 20 फरवरी को जीएसटी काउंसिल की बैठक भी है।
जेटली अमेरिका में भी सोशल मीडिया के जरिए सक्रिय थे। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए चंदा कोचर मामले में सीबीआई के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए थे। वीडियो कॉल के जरिए अंतरिम बजट पर भी सवालों के जवाब दिए थे। राफेल विवाद पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link