
शक्तिनगर सोनभद्र।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई प्रथम की ओर से दिनांक 14/02/2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में जैसे मोहम्मद के एक आत्मघाती आतंकवादी द्वारा जो हमला किया गया जिसमें अबतक 44 जवान शहीद हो गए । इन वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों के सम्मान में एक कैंडल मार्च आयोजित की गई।छात्रों द्वारा एक कैंडल मार्च भी निकाला गया जो विश्व विद्यालय परिषद से होते हुए संत जोसेफ स्कूल होते हुए संगम शॉपिंग से से परिसर में आकर समाप्त हुई आक्रोष का आलम यह था कि मार्च में शामिल सैकड़ों छात्र-छात्राएं आतंकवाद मुर्दाबाद ,पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद वीर जवान अमर रहे , आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे डॉ मानिक चंद पांडे ,डॉ अनिल कुमार दुबे ,डॉ प्रदीप कुमार यादव ,डॉक्टर छोटेलाल जयसवाल, डॉ मृत्युंजय कुमार पांडे ,डॉ हेमलता सिन्हा और रजनीकांत राम ,रणवीर सिंह, श्री मनीष कुमार जायसवाल, डॉक्टर देवेंद्र पटेल के साथ साथ मुकेश कुमार सिंह, रंजीत कुशवाहा ,युवा नेता रवि केशरी राठौड़ ,अंजली शर्मा,अंजली गुप्ता,साहनी संयोगिता,शीला, राकेश राघवेश शुक्ला ,राजन प्रजापति,साहिब, खातून,अर्पिता,प्रीति कुमारी उपस्थिति रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal