रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) कल देर रात रेणुकूट नगरवासियों ने कैण्डल मार्च निकाल कर मुख्य चौराहे पर पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद वीर सैनिकों को श्रद्घांजलि दी और पाकिस्तान के विरूद्ध नारेबाजी की ।पूरा नगर पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर भाजपा आई टी सेल के वरिष्ठ नेता व प्रमुख समाजसेवी राज वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान अपने रवैये से बाज नहीं आएगा। पाकिस्तान की सेना मे कूबत नही कि व भारतीय सेना के मुकाबला कर सके वह केवल इसी तरह के आतंकवाद का सहारा ही ले सकता है | लेकिन भारतीय वीर सेनाओं की शहादत बरबाद नही जाएगी | निश्चय ही हमारी सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
कैण्डल मार्च व शोक सभा में रेनुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष बबलू सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकर गिरी, हेमंत सिंह, अभय सिंह, प्रदीप सिंह रानू, मनोज सिंह भृगुवंशी, अभिजीत पाण्डेय, रोहित वर्मा, अरुण सिंह, प्रेम शंकर रावत, सतीश सिंह, वेद गुप्त, राम रतन अग्रवाल, संदीप शाह एवं सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी लोगों ने सरकार से इस पर जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

