24 किलो मोतियों से 551 प्रसिद्ध लोगों के नाम लिखकर रिकॉर्ड बनाया

[ad_1]


वाराणसी. उत्तर प्रदेश में वाराणसी के काशी विद्यापीठ की एमएफए (फाइन आर्ट्स) सेकंड सेमेस्टर की छात्रा शालिनी सिंह ने 24 किलो मोतियों से 551 महान विभूतियों के नाम लिखकर रिकॉर्ड बनाया है। इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया में दर्ज किया गया है। मोतियों से नाम लिखने में शालिनी को 99 दिन लगे।

छात्रा ने 8 अक्टूबर से 15 जनवरी के बीच इन नामों को लिखा है। इसमें 225 चार्ट पेपर का इस्तेमाल हुआ है। इन नामों में एपीजे अब्दुल कलाम, राज कपूर, पृथ्वी राज कपूर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, युवराज सिंह, साइना नेहवाल, महेंद्र सिंह धोनी समेत 551 लोगों के नाम लिखे हैं। शालिनी ने बताया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया की टीम वेरिफिकेशन के लिए घर आती थी। इतना ही नहीं, टीम लोकल कोऑर्डिनेटर भेजकर काम भी चेक करती थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Records writing names of 551 famous people from 24 kg beads

[ad_2]
Source link

Translate »