नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपुरम में सीआरपीएफ की 78 गाड़ियों के काफिले पर फिदायनी हमले में 40 जवान शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली। इस घटना के बाद विदेशी मीडिया ने भी अपने वेबसाइट में इस खबर को प्रमुखता से जगह दी। इंग्लैंड के ‘द गार्जियन’ ने अपने वेबसाइट पर पहली खबर के तौर पर इसे चलाया।
-
‘द गार्जियन’ ने लिखा, “भारत में पारामिलिट्री फोर्स के दर्जनों जवान कार धमाके मारे गए। पिछले 20 साल में कार धमाके की यह पहली आत्मघातीघटना है। इसमें कम से कम 30 जवानों की मौत हुई।”
-
इंग्लैंड के ही बीबीसी ने लिखा, “कश्मीर अटैक, जवानों के काफिले पर हमले में 34 की मौत। पाकिस्तान स्थित इस्लामिक ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली।”
-
पाकिस्तान के वेबसाइट डॉन ने पहले पेज पर इस खबर को चलाते हुए लिखा, “अधिकृत कश्मीर में आईडी ब्लास्ट में 25 भारतीय जवानों की मौत।”
-
दूसरी ओर अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, “भारत के कश्मीर में आत्मघाती हमले में 20 जवानों की मौत हुई।” वहीं, ‘द वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा, “भारत-अधिकृत कश्मीर में पिछले तीन दशक में सबसे बड़ा हमला। इसमें 33 सुरक्षा कर्मियों की मौत।”
-
बांग्लादेश के वेबसाइट द डेली स्टार डॉट नेट ने लिखा, “भारत के जम्मू-कश्मीर में आईईडी ब्लास्ट में 42 सीआरपीएफ जवानों की मौत और 45 घायल।” श्रीलंका के वेबसाइट डेली मिरर में लिखा, “कश्मीर अटैक, बम धमाके में 34 जवानों की मौत।” डेली मिरर ने लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन में इस खबर को पहले नंबर पर रखा।