लाइफस्टाइल डेस्क. आपका साथी आपसे कितना प्यार करता है मनोवैज्ञानिक तौर पर यह जाना जा सकता है। रिलेशनशिप का स्तर पता लगाने के लिए अपनी भावनाओं को अंकों के माध्यम से व्यक्त करें। वैलेनटाइन डे के मौके पर सीनियर कंसल्टेंट साइकियाट्रिस्ट डॉ. संजय चुघ बता रहे हैं लव कम्पेटिबिलटी टेस्ट करने का तरीका।
-
इन बातों को 0 से 10 के बीच रेट करें। 0 यानी पूरी तरह असहमत / कभी नहीं / बिल्कुल भी नहीं और 10 मतलब पूरी तरह सहमत/ बिल्कुल यही / हमेशा।
- मैं अपने पार्टनर पर भरोसा करती/ करता हूं और फोन, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड शेयर करती/करता हूं।
- मैं अपनी भावनात्मक जरूरतों को अपने पार्टनर के साथ बेखौफ बांट पाती/पाता हूं, बिना किसी तनाव के।
- मैं उन मसलों पर भी बात करती/ करता हूं जिसकी झगड़े या बहस में बदलने की बहुत ज्यादा संभावना हो।
- पॉलिटिक्स, फ्रेंडशिप या फिर वर्किंग स्टाइल से जुड़े मसलों पर अलग राय होने पर मैं खुद को जज किया हुआ महसूस नहीं करती/करता।
- मैं और मेरा पार्टनर रिलेशनशिप में लव और अफेक्शन को लेकर एक जैसी सोच रखते हैं।
- यदि मैं कंफर्टेबल न रहूं तो मैं अपने पार्टनर की मांग और ख्वाहिशों को नहीं मानती/मानता।
- मेरे रिलेशनशिप में लेन और देन का खूबसूरत बैलेंस है।
- मुझे अपने रिलेशनशिप में भावनात्मक तौर पर या शारीरिक तौर पर इस्तेमाल किए जाने जैसा महसूस नहीं होता।
- मेरे पार्टनर के किसी अपोजिट सेक्स के व्यक्ति के साथ समय बिताने या उससे बातचीत करने पर में असुरक्षित महसूस नहीं करती/करता।
- शादी, परिवार, पेरेंटिंग पर मेरे और मेरे पार्टनर की सोच एक सी है।
- मेरे पार्टनर के लिए वर्क या बिजनेस से ज्यादा अहम हमारी प्लान्ड डेट होती है।
- हम एक दूसरे में बदलाव की उम्मीद करने की जगह, जो जैसा है वैसा उसे स्वीकार करते हैं।
- संकट के वक्त मुझे सबसे पहले अपने पार्टनर का नाम याद आता है।
- मुझे लगता है कि हम दोनों ही अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट हैं।
- हम एक दूसरे के साथ को पसंद करते हैं और खूब मजे करते हैं।
-
0-30 इमरजेंसी
अफसोस है कि आपके रिश्ते में गिरावट आ चुकी है। ऐसा रिश्ता जहां कोई भरोसा, भावनात्मक लगाव नहीं है और ये खोखली रिलेशनशिप है। आपको इसके बारे में सचमुच सोचना होगा। ये पता करना होगा कि आप इस रिलेशनशिप में क्यों हैं?
 31-60 किनारे पर
आपका रिलेशनशिप एक धागे से लटका हुआ है जो किसी भी वक्त टूट सकता है। कोई तो बात है जो सही नहीं हो रही है। या तो आप वह कारण पता करें या फिर पूरी तरह बाहर होने के लिए तैयार रहें। अपने रिलेशनशिप पर ध्यान देने की जरूरत है। और ये निर्णय करने की भी आप ये चाहते हैं भी या नहीं?
61-90 गुनगुना सा
ये न तो एक्साइटिंग है न ही डल। आप इस रिलेशनशिप में तब तक चलते रहेंगे जब तक आप कभी कबार होने वाले थ्रिल और सुख से खुश हैं। यदि आप धैर्यवान है, जिसकी रिश्तों से जुड़ी ज्यादा जरूरतें नहीं हैं तो ये शायद आपके लिए कंफर्टेबल जगह है।
91-120 जिंदा
आपकी रिलेशनशिप एक्शन ओरिएंटेड है। जिसमें हर दूसरे पल जोश है और थ्रिल भी है। आप झगड़ों से शर्माते सकुचाते नहीं, आपके बीच भरोसा और सम्मान काफी मजबूत है। आप एक दूसरे को आगे बढ़ने और आजाद रहने में मदद करते हैं। ध्यान रखें कि ये कहीं आपको इमोशनली ड्रेन न कर दे।
121-150 जबरदस्त
आप पार्टनर के साथ बेहतरीन कम्पेटिबिलटी स्टेटस शेयर कर रहे हैं। जो शायद कुछ लोगों के लिए सच से काफी दूर हो। आप जो कर रहे हैं वैसा करते रहें। बस ध्यान रखें कि जो कर रहे हैं वो रियल हो दिल से किया गया हो।