महिंद्रा ने लॉन्च की अपनी पावरफुल 5 सीटर XUV300, हर सीट पर रख पाएंगे AC का अलग टेम्परेचर; सेफ्टी के लिए दिए हैं 7 एयरबैग्स

[ad_1]


ऑटो डेस्क। महिंद्रा ने अपनी ऑल न्यू कॉम्पैक्ट SUV XUV300 लॉन्च कर दी है। इस कार की शुरुआती कीमत

रुपए है। कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट W4, W6 और W8 में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बात का एलान पहले ही किया था कि वेलेन्टाइन डे के दिन इसे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि लॉन्चिंग से पहले ही इसकी 4000 यूनिट बुक हो चुकी थीं। महिंद्रा ने इस कार को पूरी तरह हाईटेक बनाया है। इंडियन ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट्स, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी विटार ब्रेजा से हो सकता है।

महिंद्रा XUV300 का इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो इसमें पावरफुल इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पावरफुल AC मिलेगा। ये AC पूरी तरह ऑटो है, यानी ड्राइवर सीट के साथ दूसरी सीट का टेम्परेचर अलग-अलग सेट किया जा सकता है। जैसे ड्राइवर सीट का टेम्परेचर 20 डिग्री तो ड्राइवर के पास वाली सीट का टेम्परेचर 25 डिग्री या अन्य पर सेट कर सकते हैं।

महिंद्रा XUV300 के फीचर्स

> इसमें 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 4-सिलिंडर इंजन मिलेगा।
> इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
> महिंद्रा अपनी इस कॉम्पैक्ट SUV में सनरूफ दी है। ये XUV500 की तरह है।
> LED डेटाइम रनिंग लैम्प, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
> डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल AC जैसे अप-मार्केट फीचर्स भी मिलेंगे।
> सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इस सेगमेंट में पहली बार ये फीचर मिलेगा।
> इसमें 17 इंच अलॉय व्हील होंगे। ABS, ESP और EBD जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
> इसका पेट्रोल वेरिएंट 17km/l और डीजल वेरिएंट 20km/l का माइलेज देगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Mahindra All New XUV300 Car Launch With 7 Airbags & Dual Zone Fully Automatic Climate Control AC

[ad_2]
Source link

Translate »