Wednesday , September 11 2024

भालुओं को खाना खिलाना शख्स को पड़ा महंगा कर दी ये गलती

[ad_1]


इंटरनेशनल डेस्क। चीन के पूर्वी जियांग्सु प्रांत के एक चिड़ियाघर का है। यहां एक शख्स को भालुओं को खाना खिलाना भारी पड़ गया। CGTN की रिपोर्ट के मुताबिक, यांचेंग वाइल्ड लाइफ पार्क में एक शख्स भालुओं के बाड़े के बाहर खड़े होकर उन्हें सेब और गाजर खिला रहा था, तभी उसने गाजर और सेब की जगह गलती से अपना आईफोन ही भालुओं के बाड़े में फेंक दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू पहले आईफोन को देखता है और फिर अपने मुंह में दबाकर बाड़े के दूसरी तरफ चला जाता है। चिड़ियाघर के स्टाफ ने शख्स की मदद की और उसका आईफोन वापस बाड़े से निकाला गया। लेकिन गिरने की वजह से आईफोन टूट गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


man feeding bears in the zoo accidentally thrown his iphone video

[ad_2]
Source link

Translate »