खेल डेस्क. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 232 रन से जीत लिया। इस हार के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ वह दस साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीता। पिछली जीत उसे 2009 में मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने घरेलू मैदान पर ही पांच टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम किया था।
-
मैच की चौथी पारी में मंगलवार को जीत के लिए 485 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 69.5 ओवर में 252 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑलरराउंडर रॉस्टन चेज (नाबाद 102) ने सर्वाधिक रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और मोईन अली ने तीन-तीन विकेट लिए।
-
टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 277 और दूसरी पारी में पांच विकेट पर 361 रन बनाए। उसके लिए पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 79 और दूसरी पारी में कप्तान जो रूट ने 122 रन बनाए।
-
दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 154 रन ही बना सकी। वहीं, दूसरी पारी में 252 रन पर सिमट गई। उसके लिए पहली पारी में जॉन कैम्पबेल ने सर्वाधिक 41 और दूसरी पारी में चेज ने 102 रन बनाए। टेस्ट में कुल छह विकेट लेने वाले मार्क वुड को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।