श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल के आसपास क्षेत्रों में किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इससे पहले सोमवार को कुलगाम में पांच आतंकी मारे गए थे।
-
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘चदूरा के गोपालपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके आधार पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुबह दो आतंकी मारे गए।’
-
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल की सफाई होने तक आम लोगों को वहां जाने से रोका है। उनका कहना है कि वहां विस्फोट हो पड़ा हो सकता है। पिछले साल मुठभेड़ खत्म हाेते ही कुछ लोग उत्सुकतावश मौके पर पहुंच गए थे। तभी वहां धमाका हो गया था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
