गुर्मा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)भाजपा चोपन मंडल की आवश्यक बैठक रजधन सेक्टर के करमदाण बूथ पर संम्पन हुयी सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कार्यक्रम की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चोपन मंडल महामंत्री विकास पटेल ने कहा की कार्यकर्ता 2019 में मोदी जी प्रधानमंत्री मंत्री बनाने के लिए तन मन समर्पण भावना से जूट जाए घर घर जाकर मोदी जी के नितियो को बताकर वोट माँगे।
सेक्टर संयोजक प्रेम पटेल को पार्टी का प्रतीक झंडा प्रत्येक बूथ अध्यक्ष के घर पर झंडा लगाने के लिए निवेदन किया वह पार्टी के द्वारा स्टीकर मेरा परिवार भाजपा का परिवार सभी बूथ अध्यक्षों के घर पर वह सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पर लगाने के लिए अपील की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से अपील कर शपथ दिलाई की 15 अगस्त 2019 को लाल किले पर एक बार फिर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तिरंगा फहराए जिससे सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का सीना 156 इंच का रहे। गुरूदह ग्राम पंचायत में आजादी के बाद पहली बार विद्युत का उजाला होने पर सभी ग्राम वासियों से यह अपील किए माननीय मोदी जी और योगी जी की सरकार ने आज इस ग्राम पंचायत में बिजली पहुंचाकर यह साबित कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के लिए समर्पित है बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष सियाराम की तथा बैठक का सफल संचालन सेक्टर संयोजक प्रेम भाई पटेल ने किया इस अवसर पर बैठक भाजपा के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

