2018 में नासिक के पास सुखोई क्रैश हुआ था, पायलट भी बच गए, उनमें से एक पैराशूट से उतरा तो आव-भगत करने लगे थे गांव वाले, अब सामने आया वीडियो

[ad_1]



वीडियो डेस्क. आम भारतीय के मन में सेना और उसके जवानों, अफसरों की काफी इज्जत है। हाल ही में ये देखने मिला है एक वायरल वीडियो में, जिसमें गांव वाले एयरफोर्स पायलट की आव-भगत करते नज़र आ रहे हैं। मामला जुलाई 2018 का है, जब नासिक के एयरफोर्स का सुखोई विमान क्रैश हो गया था। दोनों पायलट विंग कमांडर प्रशांत नायर और स्क्वाडन लीडर एल बिस्वास समय रहते सुरक्षित विमान से बाहर निकल भी आए थे। इनमें से एक स्क्वाडन लीडर एल बिस्वास पैराशूट के जरिए नासिक के गांव वाही-तुशी में उतरे थे। वायरल हुए इस वीडियो में गांव वाले उन्हें पानी पिलाते दिख रहे हैं। साथ ही बिस्वास से गांव वाले 'चोट तो नहीं लगी… आप ठीक तो हैं' पूछते दिख रहे हैं। वायुसेना के पायलट के साथ गांव वालों का अच्छा व्यवहार काफी ट्रेंड कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Indian Air Force Pilot Helped by Villagers Viral Video Dainik Bhaskar Hindi News: Latest Videos and Updates Indian Air Force:

[ad_2]
Source link

Translate »