60 नहीं 40 साल की उम्र में ही रिटायर होने पर आपको मिलेंगे 70 लाख रुपए कैश, आप चाहें तो 40 हजार रुपए की मंथली पेंशन भी ले सकेंगे, जानिए इस प्लान के बारे में

[ad_1]


न्यूज डेस्क। कैसा हो जब आप रिटायर हों तो आपके पास 70 लाख रुपए कैश हों या फिर साल के 5 लाख रुपए आपको पेंशन के तौर पर मिलें। ऐसा आप कर सकते हैं वो भी 60 नहीं बल्कि 40 साल की उम्र में ही रिटायर होकर। इसके लिए आपको बस अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग थोड़ी जल्दी करना होगी। आज हम बता रहे हैं ऐसा कैसे पॉसिबल है।

25 साल से शुरू करें निवेश
– मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है और आप सालाना 6 लाख रुपए कमाते हैं। इसमें कम से कम 2 लाख रुपए आपको सेविंग और इन्वेस्टमेंट में लगाना होंगे।
– 2 लाख रुपए को दो पार्ट में डिवाइड कर सकते हैं। पहला इन्वेस्टमेंट गारंटेड रिटर्न देने वाली स्कीम जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कर सकते हैं। वहीं दूसरा इन्वेस्टमेंट SIPs में कर सकते हैं, जो सामान्यत: अच्छा रिटर्न देती हैं।

1-1 लाख रुपए को इस तरह से दो जगह करें इन्वेस्ट…

#पहला इन्वेस्टमेंट
– 8300 (करीब 1 लाख रुपए सालाना) रुपए की मंथली SIP लेने पर आपको 12% इंटरेस्ट मिलेगा। 15 साल में करीब 41 लाख रुपए इससे मिलेंगे। इस अमाउंट को आप एलआईसी की जीवन शांति जैसी स्कीम्स में डाल सकते हैं। ऐसा करने पर तुरंत करीब 3 लाख रुपए सालाना आपको मिलना शुरू हो जाएंगे।

#दूसरा इन्वेस्टमेंट
– 1 लाख रुपए आप पीपीएफ में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसका लॉक-इन पीरियड 15 सालों का होता है। 15 साल के बाद इसे 5-5 साल की अवधि के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें अभी 8% ब्याज मिल रहा है।
– हर साल 1 लाख रुपए डालने पर इसमें 15 सालों में करीब 29 लाख रुपए आपको रिटर्न मिलेंगे।
– यदि आप इसे 20 सालों के लिए बढ़ा देते हैं तो यह अमाउंट 1.3 करोड़ रुपए हो जाएगा।
– वहीं यदि आप 40 साल की उम्र में यह 29 लाख रुपए निकाल लेते हैं तो आपके पास एसआईपी के 41,000,000 और पीपीएफ के 29,000,000 लाख रुपए होंगे। यानी कुल 70 लाख रुपए का अमाउंट आपके पास होगा।
– इसे एलआईसी की जीवन शांति योजना में निवेश करके आप हर साल 5 लाख रुपए तक की पेंशन पा सकते हैं। यह पेंशन 40 हजार रुपए प्रतिमाह की होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


How to retire at 40 with Rs 41,000/month Pension or Rs 70 lakh cash

[ad_2]
Source link

Translate »