गुरमा/ सोनभद्र (मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा पुलिस चौकी के अन्तर्गत मारकुण्डी अनुसूचित बस्ती में एक नशेङी सुबह से ही कच्ची शराब पीकर पुरे बस्ती में ताण्डव मचाने के साथ अपने पत्नी और बच्चो की पिटाई के साथ काफी महौल आज सुबह से ही खराब कर रखा था ।
परिजन समेत जगनी पत्नी और उसके बच्चो ने सुरेश भारती ४५ वर्ष को नशा छोङने के लिए मना करते रहे लेकिन नशेङी पति उन सबका बात अनसुनी करते हुए पत्नी और बच्चो को जमकर पिटाई के पश्चात खाना भी बन्द कर रखा था इसकी भनक पत्नी ने अपने मायके वालो को देकर अपने भाई को बुला ली ।इसके पश्चात पत्नी और उसका भाई लङके तीनो नशेङी को पकङ कर पुलिस चौकी ले जाना चाहा लेकिन नशेङी इन सबसे भी उलझ गया इसके पश्चात सभी परिजनो ने नशेङी की जमकर पिटाई करने लगे पीटता देख नशेङी चंगुल से छूट कर मीनाबाजार फरार हो गया ।इसकी सुचना परिजनो पुलिस चौकी को दे कर न्याय की गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
