प्रियंका के दौरे पर भाजपा के मंत्री का तंज, कहा- कांग्रेस का नया नारा- बेटी लाओ, बेटे को बचाओ

[ad_1]


नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा को मैदान उतारे जाने को लेकरकांग्रेस पर तंज कसा है।उन्होंने कहा कि जहां हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ वहीं कांग्रेस का नारा है- बेटी को लाओ, बेटे को बचाओ। उन्होंने कहा कि प्रियंका को महासचिव बनाना कांग्रेस का आंतरिक मुद्दा है औरभाजपा उनके प्रदेश कीराजनीति में उतरने से बिल्कुल चिंतित नहीं है।

एक दिन पहले ही बस्ती से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रियंका पर विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी की तरह प्रियंका भी फेल हैं। जब वह दिल्ली में रहती हैं तो जींस और टॉप में रहती हैं और जब क्षेत्र में आती हैं तो साड़ी और सिंदूर लगाकर आती हैं।

आज से 4 दिन केउत्तरप्रदेशदौरे परप्रियंका
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका को पूर्वी उत्तरप्रदेश का जिम्मा सौंपा है। उन्हें 23 फरवरी कोपार्टी का महासचिव बनाया गया। वे पार्टी के किसी पद पर रहते हुएपहली बार उत्तरप्रदेश आ रही हैं। चार दिन के दौरे परउनके साथ राहुल और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे। तीनों नेताओं का लखनऊ में रोड शो होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


सिद्धार्थनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, उत्तरप्रदेश। -फाइल फोटो


‌BJP leader Siddharthnath Singh’s jibe on congress for taking Priyanka Gandhi in UP politics

[ad_2]
Source link

Translate »