छात्र/छात्राओं ने धुमधाम से मनाया सरस्वती पूजा

रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुदरी ग्राम पंचायत के ऐकलव्य शिशु मंदिर में विद्या की देवी हंस वाहिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना काफी धूम धाम से मनाई जा रही है, विद्या की देवी माँ सरस्वती का पूजन एवं किर्तन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया।
image
माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूरे दिन पूजन का कार्यक्रम चलता रहा पूजन समारोह में छात्र छात्राओं ने बड चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र छात्राओ में रावि कांत ,सूर्य कांत ,दीपक, रितेश ,सुनील ,सारति संजू ,सीमा ,खुशबू ,प्रियंका ,आवेश अर्जुन ,छोटेलाल, मंजु सुसमा विवेक उत्तम चाँदनी और छात्राओ ने कहाँ कि माँ सरस्वती जी पूजा सभी भाई बहनो को करनी चाहिए माँ सरस्वती जी हम सभी को विद्या देती है और हम सब एक दूसरे को ज्ञान बाँटनी चाहिए। जिसमे प्रधानाचार्य रामसुंदर जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विनीत कुमार रामअवतार, हंसलाल ,कमलेश शिवकुमार ,विकास ,अंकित ,रवींद्र महेंद्र मौजूद रहे।उधर म्योरपुर विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी बड़े हर्षोउलास के साथ मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. विभिन्न विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र व छात्राओं के द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ पूजा अर्चना कि जा रही है,विद्यालयों के साथ साथ कई गांव में भी युवाओं के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कि जा रही है।
image

Translate »