श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के केल्लम देवसर में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। रविवार सुबह करीब सात बजे तलाशी अभियान शुरू किया गया। संदेश के आधार पर जब वे केल्लम देवसर गांव की तरफ बढ़ रहे थे तभी आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोपहर करीब 1 बजेतक चली जवाबी कार्रवाई में चार आतंकियों को मार गिराया गया।
-
इलाके में एहतियात के तौर पर इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं। इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे।
-
राज्य में 2017 से ऑपरेशन ऑल आउट चलाया जा रहा है। इसके बाद हाल ही में बारामूला को पूरी तरह आतंकियों से मुक्त घोषित किया गया था। बीते चार सालों में 2018 में सबसे ज्यादा 257 आतंकी मारे गए।
-
सुरक्षाबलों ने 2017 में 213, 2016 में 150 और 2015 में 108 आतंकी मारे थे। 2018 में सेना ने 142 आतंकियों को 31 अगस्त तक ही मार गिराया था। अगस्त-2018 में सबसे ज्यादा 25 आतंकी मारे गए थे।
-
घाटी में अभी भी 300 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं। इनकी हरकतें सबसे ज्यादा दक्षिण कश्मीर में देखी गई हैं। सोशल मीडिया के जरिए ये लोग युवाओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी का कहना है कि एक-47 आतंकियों का सबसे पसंदीदा हथियार है।