बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद) बभनी पुलिस ने अवैध शराब बरामदगी चेकिंग के दौरान एक दिन में 60 लीटर कच्चे महुए की शराब बरामद कर छ:पर किया मुकदमा पंजीकृत ।आजकल लगातार संदिग्धों की चेकिंग के दौरान बभनी पुलिस कच्चे महुए की शराब बरामद कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी हुई है
वहीं आज बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक ही दिन में 60 लीटर शराब बरामद कर छः आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक लालता प्रसाद मय हमराह रि०का०नितिश कुमार द्वारा बबलू गोंड़ पुत्र स्वर्गीय रामनाथ गोंड़ निवासी राजासरई थाना बभनी 10 लीटर कच्ची देशी महुआ की शराब के साथ गिरफ्तार कर अपराध संख्या 22/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया वहीं देवकरण पुत्र छोट ई बियार निवासी असनहर थाना बभनी सोमनाथ धरिकार पुत्र लक्ष्मण व सरजू प्रसाद धरिकार पुत्र रामधनी निवासीगण ग्राम नधिरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र को क्रमशः 10-10 लीटर कच्ची देशी महुआ की शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना बभनी में क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 19/19,20/19 व 21/19धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में नंदू बियार पुत्र राम लखन रामेश्वर पुत्र स्वर्गीय जवाहिर निवासीगण ग्राम सवंरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र को क्रमशः 10-10लीटर कच्ची महुआ की देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बभनी में क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या-23/19 व 24/19धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है