
रेणुकूट/सोनभद्र
(रामकुमार गुप्ता-9450321031) रेमण्ड शाप के बगल में मुहल्ले के सामने बचपन प्ले स्कूल के बगल कार्यालय शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग। बालबाल बचे बच्चें।आग का धुआं देख बच्चें टीचर बाहर आ गये।धुंआ देख कर मुहल्ले के लोगो ने दौड़कर मौके पर बिजली कनेक्शन तार को काट दिया गया तब से हिंडाल्को से दमकल आने से आग पर काबू पाया गया।स्कूल रूम के बगल में बना अखिलेश यादव के कार्यालय में कनेक्शन बाक्स से लगी आग आग से रखे कापी किताब जल कर राख हो गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal