इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, मिताली को कप्तानी

[ad_1]


नई दिल्ली. सीनियर महिला चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को टीम की कप्तानी सौंपी गई। सीरीज के तीनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये वनडे मैच आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। मैच 22, 25 और 28 फरवरी को खेले जाएंगे।

इसके अलावा चयनकर्ताओं ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम भी घोषित कर दी। यह टीम सीरीज से पहले 18 फरवरी को मुंबई में ही अभ्यास मैच खेलेगी। इस टीम की कमान ओपनर स्मृति मंधाना को सौंपी गई।

मिताली की अगुवाई में भारत ने हाल में न्यूज़ीलैंड में पहली बार वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। इसके बाद मिताली को मेजबान न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले दो ट्वंटी-20 मैचों से बाहर रखा गया, जो भारत हार गया।

तीन साल बार कल्पना की टीम में वापसी
टीम में रवि कल्पना की वापसी हुई है। कल्पना ने तीन साल बाद टीम में वापसी की है। इस विकेटकीपर ने अपना आखिरी वनडे 19 फरवरी 2016 को खेला था। उन्हें डायलान हेमलता के स्थान पर टीम में चुना गया है। हेमलता का हालिया न्यूजीलैंड दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), आर कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेशराम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव, शिखा पांडेय, मानसी जोशी, पूनम राउत।

बोर्ड अध्यक्ष एकादश: स्मृति मंधाना (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, देविका वैद्य, एस मेघना, भारती फुलमाली, कोमल ज़ंजाद, आर कल्पना, प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, रीमालक्ष्मी एक्का, मनाली दक्षिणी, मीनू मणि, तनुजा कंवर।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


मिताली राज। (फाइल फोटो)

[ad_2]
Source link

Translate »