ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने CB300R को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस 2.41 लाख है। होंडा की इस पहली 300 सीसी वाली बाइक को होंडा के प्रीमियम विंग वर्ल्ड डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। बता दें कि होंडा ने ऐसे समय में 300 सीसी वाली बाइक लॉन्च की है, जब कई कंपनियां इस सेग्मेंट में हाथ आजमा रही हैं। टीवीएस अपाचे RR 310, BMW G 310 R, KTM 390 ड्यूक और कावासाकी निंजा 300 भी मार्केट में आ चुकी हैं।
होंडा CB300R की क्या हैं खासियत
-CB300R मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक कलर और कैंडी क्रोमोस्फियर रेड कलर में मिलेगी। इसकी डिजाइन होंडा CB1000R से मिलती-जुलती है।
– यह बाइक लिक्विड कूल्ड, फोर वेल्व, सिंगल सिलेंडर डीओएचसी मोटर के साथ आती है।
– इसमें सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। यह 30Km/l का माइलेज देगी।
– फ्रंट में स्पोर्टस डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। रियर में डुअल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।- इसमें फुल एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट्स पेनल दिया गया है। गियर शिफ्ट वॉर्निंग लाइट और फुल एलईडी हेडलेम्प और टेललेम्प इसमें दिए गए हैं।
– बाइक की डिलिवरी मार्च से शुरू होगी। कंपनी का दावा है कि बाइक की बुकिंग तीन महीने पहले ही शुरू हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link