किसान-नौजवान हमारे मालिक, कोई कांग्रेसी सीएम यह बात ना भूले: भोपाल में राहुल

[ad_1]


भोपाल.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आजभोपाल दौरे पर आए। राहुल मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथजम्बूरी मैदान पहुंचे। यहां किसान सम्मेलन मेंराहुल नेअपने चुनावी वादे को दोहराया। उन्होंने कहा किलोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस गरीबों को गारंटी इनकम देगी और पैसे सीधे खाते में आएंगे। उन्होंने कहा- किसान और नौजवान हमारे मालिक हैं, कांग्रेस का कोई सीएम यह बात ना भूले।इससे पहले कमलनाथ ने कहा कि निराश नौजवान के चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी। सिंधिया ने कहा कि मप्र में जुमलेबाजी वाली सरकार नहीं है। कर्जमाफी का वादा हमने 6 घंटे में पूरा किया। इस मौके पर शिवराज सरकार में कृषि मंत्री रहे रामकृष्ण कुसमरिया राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=xI5W7Q9hRHQ]

किसानों की ताकत के दम पर हम यहां खड़े हैं- राहुल

राहुल ने कहा, “मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में वहां के युवाओं, गरीबों और महिलाओं की सरकार है। मध्यप्रदेश का हर युवा-हर किसान इस बात को अच्छी तरह सुने और समझे। मालिक आप हैं। युवा और किसान मालिक हैं। अगर कांग्रेस यह चुनाव जीती है, अगर हम यहां इस जगह खड़े हैं तो हम आपकी शक्ति के बल पर खड़े हैं। हम इस बात को नहीं भूलते, कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता और नेता इस बात को ना भूले। मालिक जनता है और आप जनता से हैं। हमारा काम आपका ऑर्डर सुनने का है।”

  • कोई मुख्यमंत्री किसानों को भूला, तो नया सीएम आ जाएगा

राहुल ने कहा- मैंने ये किया, मैंने ये किया.. ना। हम ऐसा बोलने वाले लोग नहीं हैं। कर्जमाफी का काम कमलनाथ-राहुल ने नहीं किसान ने किया। हमने सिर्फ आपकी शक्ति को जोड़ने का काम किया, आपकी बात को सुनने का काम किया और आपका आदर किया। कांग्रेस का हर मुख्यमंत्री वो इस बात को नहीं भूलेंगे। अगर इस बात को भूलेंगे तो नया चीफ मिनिस्टर आ जाएगा।”

  • हमारे कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- संसद में 1.45 मिनट मोदीजी भाषण देते हैं। इसमें मोदी एक मिनट राफेल की बात नहीं करता। रक्षा मंत्रालय का हर आदमी कहता है कि नरेंद्र मोदी चोर। भाषण सुनिए उनके, मैं 56 इंच की छाती वाला, चौकीदार, भ्रष्टाचार को मिटाऊंगा, कांग्रेस को मिटाऊंगा। अरे भाई मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बन गई और दिल्ली में बनने जा रही है। ये काम कार्यकर्ता ने किया। आप बब्बर शेर हो। जनता को जोड़ने का काम और कमलनाथ जी को चीफ मिनिस्टर बनाने का काम आपने किया है।

  • 17 रु. देकर आपका अपमान नहीं करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- आखिरी बात देश की करना चाहता हूं। कांग्रेस ने ऐतिहासिक निर्णय लिया। हमने हरितक्रांति, सफेदक्रांति, कम्प्यूटराइजेशन, लिबरलाइजेशन आपके साथ मिलकर दिया। इन योजनाओं ने देश को बदलने का काम किया। मोदीजी कहते हैं किसानों को 17 रुपए दूंगा। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ऐतिहासिक काम करने जारही है। दुनिया के किसी भी देश ने यह काम नहीं किया है। कांग्रेस ने फैसला लिया है कि हिंदुस्तान अपने गरीब लोगों को गारंटी इनकम देने जा रहा है। इसका मतलब हर गरीब व्यक्ति को आमदनी देने का काम, बैंक अकाउंट में पैसा डालने का काम हमारी सरकार करेगी। हम आपको 17 रु देकर अपमान नहीं करेंगे। अगर अनिल अंबानी-मेहुल चौकसी को पैसा दिया जा सकता है। हिंदुस्तान के 15 सबसे अमीर लोगों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो हिंदुस्तान की सरकार गरीबों कोगारंटी इनकम दे सकती है।

हम मध्यप्रदेश को निराश नहीं करेंगे- कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा, “मध्यप्रदेश की जनता ने सच्चाई का साथ दिया, कांग्रेस का साथ दिया। मैं यह वचन देना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश की जनता निराश नहीं होगी। 45 दिन हुए हैं, जबसे मंत्रिमंडल ने शपथ ली। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि 100 दिन तो पूरे होने दीजिए, आप देखेंगे कि क्या अंतर है भाजपा और कांग्रेस में। ये घोषणाओं, विज्ञापन की सरकार नहीं है। मैंने कह दिया कि कमलनाथ की एक तस्वीर नहीं छपेगी अखबार में। अगर छपेगी तो हमारे किसान, नौजवान, महिलाओं की छपेगी।”

  • किसान-नौजवान सबसे बड़ी चुनौती

कमलनाथ ने कहा- मध्य प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन हो गया था, बलात्कार के मामलों में नंबर वन हो गया था। जब हमने सरकार संभाली तो यह स्थिति थी। हमारी सबसे बड़ी चुनौती नौजवान और किसान है। मप्र की अर्थव्यवस्था खेती पर आधारित है। 70 फीसदी लोगों की आजीविका खेती पर आधारित है। अगर यह क्षेत्र ही चौपट रहा तो अर्थव्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सकता।

  • जनता ने मोदी का चेहरा पहचान लिया

उन्होंने कहा-राहुलजी आपने 6 जून को ऐलान किया था और मुख्यमंत्री बनने के बाद आपने निर्देश दिया था कि सबसे पहले हम अपने क्षेत्र को जीवित करना होगा। अभी मोदीजी ने क्या कहा कि कितना पैसा मिलेगा? 17 रुपए मोदीजी हर दिन किसानों को देंगे और किसान की हालत सुधर जाएगी। ये कलाकारी देखिए। चुनाव आ रहा है, जानते हैं क्या परिणाम होने वाला है। मोदीजी समझ जाइए, मप्र और देश की जनता ने अच्छी तरह आपका चेहरा पहचान लिया है।

  • नौजवान के चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी

“मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया इतने बड़े-बड़े नारे दिए थे। विज्ञापन छपते थे देशभर में, हर भाषा में छपते थे। आज का नौजवान जो बेरोजगार है, वही चुनौती है और वही देश का निर्माण करेगा। जिसके चेहरे पर निराशा है, उसके चेहरे पर मुस्कान आएगी।”

भाजपा की नीति- जोर-जोर से झूठ बोलो- सिंधिया
सिंधिया ने कहा- मंदसौर की सभा में ऐलान हुआ था कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो 6 महीने में नहीं 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था। राहुल गांधी जी ने ऐसा करके दिखा दिया। मध्यप्रदेश के हर किसान का 2 लाख तक का कर्जा माफ किया जाएगा। राहुलजी के नेतृत्व में हमारी मुख्यमंत्री ने 10 दिन नहीं, शपथ लेने के 6 घंटे के भीतर हर किसान का कर्जा माफ करके दिखाया। आज सबसे अहम सवाल देश की जनता का है। भाजपा के झूठे नेताओं की नीति है- झूठ बोलो, बार-बार बोलो और जोर से बोलो। प्रधानमंत्री की जुमलेबाजी अच्छे दिन आएंगे, 15 लाख खाते में आएंगे। यहीं से कहा था पेट्रोल-गैस-डीजल के दाम घटने चाहिए कि नहीं। मुंबई से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन लाने का वादा किया, वो तो नहीं आई पेट्रोल-डीजल के दाम बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ने लगे। 400 रुपए की जो गैस यूपीए के टाइम में थी, उसके दाम 1200 रुपए पहुंचा दिए। मध्यप्रदेश हो, छत्तीसगढ़ हो ऐसी कोई भी जगह हो जहां किसान परेशान हो रहे हैं, वहां राहुलजी के नेतृत्व में हम किसानों की स्थिति में सुधार के लिए अग्रसर हो रहे हैं।

राहुलजी धरती माता का संकट दूर करेंगे- कुसमरिया

कुसमरिया ने कहा- मध्यप्रदेश की धरती पर हम किसानों को भगवान मानते हैं। राहुल गांधी जी ने उन किसानों का कर्ज माफ करने का बहुत बड़ा काम किया है। कांग्रेस का जिस तरह से राहुलजी ने नेतृत्व किया है, उससे धरती माता पर आज जो संकट आया है; वह दूर हो जाएगा।

पोस्टर पर राहुल के अलग-अलग रूप
राहुल के स्वागत में शहर में लगे पोस्टरों में उन्हेंराम और रामभक्त बताया गया। एक पोस्टर में मोदी को रावण और राहुल को राम बताया गया।राहुल को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। गोविंदपुरा इलाके में लगे पोस्टर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल को रामभक्त बताते हुए लिखा है कि अयोध्या में राम मंदिर राहुल बनवाएंगे। इसी पोस्टर में मुख्यमंत्री कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया गया।

d

हर जिले से किसानों को लाई कांग्रेस
राहुल के दौरे को लेकर प्रदेश के हर जिले से किसानों को 500 बसों और सात स्पेशल ट्रेनों से भोपाल लाया गया।दो स्पेशल ट्रेनें ग्वालियर-चंबल संभाग, दो छिंदवाड़ा और तीन स्पेशल ट्रेन रीवा-सतना से आईं। इस सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रियों, विधायकों और बाकी सभी नेताओं को कुल दो लाख किसानों को लाने का टारगेट दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


जंबूरी मैदान में राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य और कमलनाथ।


जंबूरी मैदान रवाना होते राहुल गांधी, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया।


Loksabha Chunav 2019 congress President rahul gandhi public address in bhopal


Loksabha Chunav 2019 congress President rahul gandhi public address in bhopal


Loksabha Chunav 2019 congress President rahul gandhi public address in bhopal

[ad_2]
Source link

Translate »