एसबीआई ने 30 लाख तक का होम लोन 0.05% सस्ता किया, ईएमआई 96 रु तक घटेगी

[ad_1]


नई दिल्ली. एसबीआई ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन की ब्याज दर 0.05% घटा दी है। बैंक ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की द्विमासिक समीक्षा के एक दिन बाद शुक्रवार को यह ऐलान किया। एसबीआई के फैसले से 30 लाख रुपए तक के होम लोन की ईएमआई 96 रुपए तक कम हो जाएगी।

  1. 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर ईएमआई 26,607 रुपए बन रही थी। अब यह 96 रुपए कम यानि 26,511 रुपए बनेगी। 25 लाख के लोन पर ईएमआई में 80 रुपए का फायदा होगा। एसबीआई के बाद अब अन्‍य बैंक भी अपने होम लोन की दरों में कटौती कर सकते हैं।

  2. लोन राशि पुरानी ईएमआई नई ईएमआई बचत
    25 लाख 22,173 22,093 80
    30 लाख 26,607 26,511 96

    (पुरानी, नई ईएमआई की गणना 8.80% और 8.75% के आधार पर की गई है। लोन की अवधि 20 वर्ष मानी गई है।)

  3. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शुक्रवार को कहा, आरबीआई के रेट कट का फायदा निचले और मध्यम वर्ग तक पहुंचाने के लिए एसबीआई ने होम लोन की दर में कटौती की है। इस कदम से संकटग्रस्त रियल्टी सेक्टर को राहत मिलेगी।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      SBI cuts interest rate by 5 bps on home loans up to Rs 30 lakh

      [ad_2]
      Source link

Translate »