@भीमकुमार
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा गांव में आज शाम एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा100 डायल को सूचना दी गई। कि अनवर मस्तान निवासी डुमरडीहा के घर के सामने जायलो कार गाड़ी खड़ी है। जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी हुई है।
इस सूचना पर डायल 100 की वाहन की टीम मौके पर पहुंची। और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी को सूचना दी जिससे पूरी टीम मौके पर पहुंच अनवर मस्तान पुत्र अब्दुल हक निवासी डूमरडीहा दुद्धी के घर के ठीक सामने वाहन संख्या यूपी 64एम 8100 जाइलो रंग सफेद खड़ी पाई गई।
जिसमें एक सफेद बोरी में चेक किए जाने पर 220 वेट एक्सप्लोसिव मैटेरियल पाली पैक सीलिण्डिकल फार्म t -90 जिसपर power kelvex performance plus greater sefty keltch energies l.t.d. के 200 संख्या में पाए गए।
इसी चेकिंग के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिपरी अभिषेक सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट दुद्धी भी मौके पर पहुँच गये तथा अनवर मस्तान के घर की तथा आसपास की गहन तलाशी ली गई,तो घर के पीछे लगभग 20 मीटर पश्चिम तरफ बने कुएं के पास अलग अलग बोरी में एक्सटेंडर 3 फायर 2 बंडल एक्सटेंडर 3249 जिसमें डेटोनेटर फैजी लगा हुआ मिला और एक प्लास्टिक बॉक्स 1 किलोग्राम एक्सप्लोसिव पाउडर ब्लैक 264 बाइंडिंग बरामद हुई।
तथा उक्त दौरान से अनवर मस्तान मौके पर उपस्थित नहीं मिला पर उसका पुत्र बिलाल खान तथा उसकी पत्नी समीमा खातून उपस्थित मिली और सभी बरामद सामग्री को कब्जे में पुलिस लेकर संबंधित व परीक्षण तथा विधि के प्रावधानों के अनुसार उपयुक्त संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।