लाइफस्टाइल डेस्क. एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स मैगनस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला द्वारा सिगरेट का पिछला हिस्सा (बट) सड़क पर फेंके जाने के बाद मैगनस उसे उठाकर दोबारा उस महिला की कार में डाल रहे हैं। उन्होंने मजाक में लिखा, “इस बेचारी महिला की सिगरेट गलती से उसके हाथ से गिर गई थी…मैंने उन्हें लौटा दी…शिष्टता अभी बाकी है।
-
घटना का वीडियो मैगनस ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड किया है। जिसे लोग काफी सराह रहे हैं और मैगनस को हीरो कह रहे हैं। पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है मैं आपको ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर के लिए वोट करूंगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, क्या है चैंपियन है, इसे मैडल मिलना चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
