दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया गांव में आज शाम के समय पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने डायल 100 की सूचना पर बताया की अनवर के घर पर भारी मात्रा में विस्फोटक समान है जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया गया जिसे सुनते ही कोतवाल विनोद यादव एस आई रामविलास सहित मय फोर्स पहुँच कर एक जाइलो कार में विस्फोटक सामग्री के साथ बरामद कर लिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों में सुनते ही सनसनी सी हो गई। मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी रामचंद्र यादव सी ओ अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि अनवर के घर से विस्फोटक समान मिला है और अनवर की पत्नी व बेटे को हिरासत में पुलिस ने लिया है और अभी पूछताछ जारी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
