लाइफस्टाइल डेस्क. आज प्रपोज डे है यानी प्यार के इजहार का दिन। दिल के जज्बातों को बयां करने के लिए गुलजार से गालिब तक ने कई बेहतरीन शायरी लिखी हैं। जो प्यार का हर इमोशन उन तक पहुंचाती हैं। इजहार-ए-इश्क पर लिखी गईं बेहतरीन शायरी के साथ करें प्रपोज ….
-
कोई पूछ रहा है मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुरानामैं तेरे इश्क़ की छांव में जल-जलकर काला न पड़ जाऊं कहीं,
तू मुझे हुस्न की धूप का एक टुकड़ा दे..
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
