Wednesday , September 11 2024

पहली बार कांग्रेस की बैठक में शामिल हुईं प्रियंका, बोलीं- मैं युवा और नई हूं, सपोर्ट की जरूरत

[ad_1]


दिल्ली.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचकर पदभार संभाला था। गुरुवार को वह कांग्रेस महासचिवों और विभिन्न प्रदेश के प्रभारियों की बैठक में शामिल हुईं। यह पहली बार है, जब प्रियंका पार्टी की किसी आधिकारिक बैठक में शिरकरत कीं। प्रियंका ने बैठक कहा कि मैं युवा और नई हूं, मुझे आप सबका समर्थन चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं जमीन पर काम करूंगी। 2019 में मिलकर पूरी ताकत से लड़ेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष का जो भी आदेश होगा वो मैं मानूंगी, मैं सिर्फ 2019 के लिए नहीं लंबे वक्त के लिए यूपी जा रही हूं। वह 11 फरवरी को लखनऊ जाएंगी। उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी भी लखनऊ जाएंगे। कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका को यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी स्टार प्रचारक बनाने की मांग की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


गुरुवार को प्रियंका कांग्रेस महासचिवों और विभिन्न प्रदेश के प्रभारियों की बैठक में शामिल हुईं।


Priyanka joins Congress meeting for first time


Priyanka joins Congress meeting for first time


Priyanka joins Congress meeting for first time

[ad_2]
Source link

Translate »