Hyundai Creta : मॉडल के नाम वाली ग्रिल, मर्सिडीज कंपनी के अलॉय व्हील और 10 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम; अंदर और बाहर से इतनी स्टाइलिश दिख रही है ये क्रेटा

[ad_1]



ऑटो डेस्क। दिल्ली में रहने वाली एक शख्स ने हुंडई के बेस मॉडल को मॉडिफाइड कराया है। जिसके बाद ये टॉप वेरिएंट से भी ज्यादा स्टाइलिश दिखने लगी। मॉडिफाइड के दौरान कार की ग्रिल, फॉग लैम्प, टेल लैम्प को चेंज किया गया। वहीं, गाड़ी में मर्सिडीज कंपनी के AMG अलॉय व्हील लगाए गए। डोर के ऊपर कंपनी के वाला क्रोम और डोर एंट्री पर ब्लू लाइट की वेलकम प्लेट लगाई है। सीट पर एक्स्ट्रा कम्फर्ट कुशनिंग कवर लगाए हैं। 10 इंच का एंड्रॉइड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम कई सारे प्री-इन्स्टॉल ऐप्स के साथ आता है। इसमें सामने एक कैमरा लगाया है जिससे सबकुछ रिकॉर्ड हो जाता है। कार को मॉडिफाइड करने में करीब 1.5 लाख रु खर्च किए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Hyundai Creta Modified : Luxury Exterior And Interior With Name Grill, Extra Comfort Seat Cover And Infotainment System

[ad_2]
Source link

Translate »