नई दिल्ली. टाटा मोटर्स को 2018 की दिसंबर तिमाही में 26,961 करोड़ रुपए का सबसे बड़ा तिमाही घाटा हुआ है। यह लगातार तीसरा तिमाही घाटा है। कंपनी की लग्जरी कार जगुआर लैंड रोवर के खराब प्रदर्शन की वजह से टाटा मोटर्स को इतना बड़ा नुकसान हुआ। 2017 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 1,077 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
टाटा मोटर्स के रेवेन्यू मे जगुआर लैंड रोवर की 72% हिस्सेदारी है। 2018 के 12 में से 8 महीनों में जगुआर इस लग्जरी कार की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई थी। जुलाई से दिसंबर तक लगातार बिक्री में कमी आई।
कंपनी का रेवेन्यू 4.36% बढ़कर 77,582.71 करोड़ रुपए रहा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 20% घटकर 6,381 करोड़ रुपए रह गया। टाटा मोटर्स का कहना है कि चीन में बिक्री घटने, टेक्नोलॉजी से जुड़ी दिक्कतों और कर्ज महंगा होने की वजह से ज्यादा नुकसान हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link