लाइफस्टाइल डेस्क. रोज डे के साथ वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। इस खास माैके पर लव बर्ड्स एक-दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं। दिल और गुलाब का रिश्ता सदियों पुराना है। ग्रीक माइथोलॉजी के मुताबिक, प्रेम और सौंदर्य की देवी वीनस का पसंदीदा फूल गुलाब है। अगर ROSE के अक्षरों को थोड़ा बदला जाए तो EROS बनता है, जो प्रेम के देवता कहते जाते हैं। कहा यह भी जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब सबसे अधिक प्रिय था और खुश करने के लिए इनके शौहर रोज ताजे गुलाब महल भिजवाया करते थे। प्रेम के अलावा भी गुलाब खुशियों का प्रतीक कहा जाता है जानते हैं इनके बारे में….
-
यूं तो प्रेम का प्रतीक कहे जाने वाले गुलाब को अपने किसी खास को भेजने की शुरुआत हजारों साल पहले ही हो चुकी थी। लेकिन प्यार भरे संदेश के साथ अलग-अलग रंगों के गुलाब को एक-साथ भेजने की शुरुआत 17वीं शताब्दी में हुई थी। स्वीडन के चार्ल्स द्वितीय ने पर्सिया की यात्रा के दौरान संदेश भेजने का नया तरीका ईजाद किया। फूलों को ही उसकी भाषा बनाई। हर रंग के गुलाब के उसके मायनों को संदेश में बताया। कहते हैं तब से गुलाब के अलग-अलग रंग किसी खास रिश्ते काे दर्शाते हैं जैसे लाल गुलाब प्रेम और खूबसूरती का प्रतीक है वहीं पीला गुलाब दोस्ती के लिए दिया जाता है।
-
कवि और लेखक विलियन शेक्सपियर के वक्त से ही गुलाब प्यार का प्रतीक माना गया। उन्होंने अपनी कई कहानियों में लाल गुलाब को लव और किसी के लिए आकर्षण और रोमांस का प्रतीक बताया है। उन्हीं की लिखी हुई एक कहानी में क्लियोपेट्रा की महारानी ने अपने प्रेमी एंटनी के प्यार को पाने के लिए लाल गुलाब का कार्पेट बनवाया।
-
कई रिसर्च में बताया गया है कि गुलाब आपको रुहानी अहसास कराता है। अमेरिकन केमिकल सोसायटी के मुताबिक, गुलाब की खूशबू तनाव को दूर करने के साथ ताजगी का अनुभव कराती है। इसकी खुशबू मूड बूस्टर का काम करती है। रिसर्च के मुताबिक, इसकी खुशबू किसी भी तरह के इमोशनल स्ट्रेस को भी दूर करने में मदद करती है।
-
बुके में मौजूद गुलाब की संख्या इसके मायने को दर्शाती है। जैसे किसी को एक गुलाब दे रहे हैं तो उसका मतलब है आप उसके प्रति समर्पित हैं। दो गुलाब दे रहे हैं तो यह दर्शाता है कि आप शादी करना चाहते हैं। 6 गुलाब देने का मतलब है प्यार करने की जरूरत है। 11 गुलाब किसी इंसान के प्रति बेहद गहरा और सच्चे प्रेम को दिखाता है। वहीं 13 गुलाब देने का मतलब है कि आप उस इंसान के सच्चे शुभचिंतक हैं।
-
- अब तक सबसे महंगे गुलाब का रिकॉर्ड जुलियट रोज के नाम है। इसकी कीमत करोड़ों में है। इसे गुलाब की ब्रीडिंग कराने वाले मशहूर फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने गुलाब की कई प्रजातियों को मिलाकर बनाया था।
- कुछ देशों में रोज डे पर रोज परफ्यूम या फिर गुलाब का तेल देने का रिवाज है। बहुत कम लोग जानते हैं कि एक ग्राम गुलाब के तेल के लिए 2 हजार गुलाब की जरूरत होती है।
- प्रेम का प्रतीक और प्यार का इजहार करने वाले गुलाब के फूल पर अभी तक लगभग 4 हजार से ज्यादा गाने बन चुके हैं।
-
- लाल: प्रेम
- सफेद: शांति और आध्यात्म
- पीला : दोस्ती
- गुलाबी : आभार और प्रशंसा
- नारंगी: उत्साह, अभिलाषा
-
- 7 फरवरी: रोज डे
- 8 फरवरी: प्रपोज डे
- 9 फरवरी- चॉकलेट डे
- 10 फरवरी- टेडी डे
- 11 फरवरी- प्रॉमिस डे
- 12 फरवरी-हग डे
- 13 फरवरी- किस डे
- 14 फरवरी-वेलेंटाइन डे
-
- 15 फरवरी- स्लैप डे
- 16 फरवरी- किक डे
- 17 फरवरी- परफ्यूम डे
- 18 फरवरी- फ्लर्ट डे
- 19 फरवरी- कंफेशन डे
- 20 फरवरी- मिसिंग डे
- 21 फरवरी- ब्रेकअप डे