बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)शिक्षामित्र व अनुदेशक विहीन विद्यालय ही रहे बन्द।
-बाकी विद्यालय हुए संचालित।
-कई विद्यालयो को अध्यापको की टोली ने जबरदस्ती बन्द कराने का किया प्रयास।
-कुछ विद्यालयो के अध्यापको ने नही दिया शिक्षामित्रो को विद्यालय का चाभी।
बभनी।विकास खण्ड बभनी मे शिक्षको के धरने से विद्यालय व्यवस्था डगमगा गयी लेकिन शिक्षामित्रो व अनुदेशको ने विद्यालयो के ताले खोले और स्कुल संचालन रहा जारी ।शिक्षको के दल ने जबदस्ती बच्चो को छुट्टी बताकर विद्यालय के बच्चो को भी भगाया।जबकि खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने बताया की खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय पर कोई ज्ञापन पुर्व कार्यक्रम का नही दिया गया।शिक्षामित्र व अनुदेशक वाले विद्यालय खुले रहे।इस दौरान असनहर प्रथम ,असनहर द्वितीय ,करमहल टोला बभनी प्रथम सहित अन्य शिक्षामित्रो वाले सभी विद्यालय खुले रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
