न्यूज डेस्क। वंदे भारत एक्सप्रेस यानी ट्रेन-18 ने हाल ही में फाइनल ट्रायल पूरा कर लिया है। अब सिर्फ पीएम को इसे हरी झंडी दिखाना बाकी रह गया है। इसके अलावा ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी। 800 किमी का सफर महज 8 घंटे में पूरा कर लेगी। पूरा तरह से एसी यह ट्रेन कानपुर और इलाहाबाद में रुकेगी। ट्रायल रन में इसकी एवरेज स्पीड 112 किमी प्रतिघंटा के करीब रही। हालांकि शुरुआती ट्रायल में यह 180 किमी प्रतिघंटा की स्पीड भी टच कर चुकी है।
क्या होगा टाइम
– वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से सुबह 6 बजे निकलेगी और दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
– रिटर्न में दोपहर 2.30 बजे वाराणसी से निकलेगी और रात 10.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
– इस ट्रेन में वाईफाई, जीपीएस बेस्ड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, बायो वैक्यूम टॉयलेट के साथ ही 360 डिग्री पर घूमने वालीं सीट्स हैं।
– ट्रेन का ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम वाला फीचर जबर्दस्त है। यह जरूरत के हिसाब से अपने आप कूलिंग करेगा। यानी इतनी ज्यादा ठंड नहीं होगी कि आपको कंबलओढ़ना पड़े और इतनी गर्मी भी नहीं होगी कि पसीना आ जाए।
कैसे काम करेगा ये सिस्टम
– बाहर मौसम और ऑक्युपेंसी के हिसाब से क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम टेम्प्रेचर एडजस्ट करेगा।
– कोच में पैसेंजर के बढ़ने पर वजन के हिसाब से कूलिंग करेगा। साथ ही बाहर के टेम्प्रेचर के हिसाब से भी एडजस्ट होगा।
– इंटीग्रल कोच फैक्टरी को ट्रेन-18 जैसे ही 10 और सेट तैयार करने का काम दे दिया गया है। सेकंड सेट की मैन्यूफैक्चरिंग का काम मार्च के आखिर में शुरू हो सकता है।
– बता दें कि यह देश की पहली इंजनलेस ट्रेन है और 16 कोचों वाली इस ट्रेन को 97 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।
– इसमें दो एग्ज्युकेटिव कम्पार्टमेंट्स के साथ ही 14 नॉन एग्ज्युकेटिव कोच हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link