नेशनल डेस्क. वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट मिराज-2000 शुक्रवार को बेंगलुरू के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि (एचएएल) के हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में पायलट स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल और स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी की मृत्यु हो गई। अबशहीद स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी गरिमा अबरोल का इंस्टाग्राम पर पोस्ट कियाएक मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में गरिमा ने कहा है 'हम हमारे योद्धाओं को लड़ने के लिए पुरानी मशीनें देते हैं, फिर भी वे पूरी ताकत और कौशल के साथ लड़ते हैं।'
मैसेज में गरिमा ने क्या कहा : शहीद की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर काफी लंबी पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा, 'हम हमारे सैनिकों को लड़ने के लिए आउटडेटेड मशीन्स देते हैं। फिर भी वो अपनी पूरी ताकत और कौशल से लड़ते हैं।एक बार फिर से एक जवान शहीद हो गया। वो आसमान से जमीन पर गिरा' । गरिमा की पोस्ट परतीन हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आए। जब गरिमा का मैसेज वायरल हुआ तो शहीद समीर अबरोल के भाई ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि गरिमा ने वो मैसेज इमोशनल होकर लिखा था। जब हम ताबूत के साथ वापस आ रहे थे तभी मैसेज पोस्ट किया। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ये सिस्टम पर टिप्पणी है किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं।
कैसे हुआ था हादसा :मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को वायु सेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट मिराज-2000 सुबह 10.30 बजे एचएएल की हवाई पट्टी से उड़ान भरी। उड़ान भरने के बाद ही एयरक्राफ्ट में खराबी आई। दोनों पायलटों ने पैराशूट की मदद से छलांग लगाई, लेकिन भयानक विस्फोट की वजह से वे आग की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि पैराशूट से छलांग लगाने के बाद एक पायलट विमान के मलबे पर ही उतरा, जिससे उनकी वहीं मौत हो गई।
A post shared by Garima Abrol (@iamgarimaabrol) on Feb 3, 2019 at 11:12am PST
शहीद के भाई सुशांत की फेसबुक पोस्ट
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]
Source link