Car Gear Security Lock : आपको भी सताता है कार चोरी होना का डर, तो उसमें आज ही लगा लें 299 रुपए का ये लॉक; कार की इस तरह करेगा सेफ्टी

[ad_1]


ऑटो डेस्क। कार नई हो या सेकंड हैंड, लग्जरी हो या कम कीमत वाली, उसकी सेफ्टी सबसे ज्यादा जरूरी है। चोरी के मामले इन दिनों देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। इस साल चंडीगढ़ पुलिस ने एक आंकड़ा पेश किया था जिसके मुताबिक वो 2017 में चोरी हुए 920 व्हीकल में से सिर्फ 207 ही ढूंढ पाई। कार को चोरी से बचाने के लिए गियरबॉक्स लॉक आता है। जब गियर पर ये लॉक लग जाता है तब गाड़ी को 1 इंच भी आने नहीं ले जा सकते।

299 रुपए में सेफ करें कार

कार के गियर लॉक की ऑनलाइन प्राइस सिर्फ 299 रुपए से शुरू हो जाती है। वहीं, क्वालिटी के हिसाब से इनकी कीमत 3000 रुपए तक पहुंच जाती है। ऑफलाइन मार्केट से भी इसे इतनी ही कीमत में खरीद सकते हैं।

ऐसे करता है कार सेफ्टी

इस लॉक की पूरी किट होती है, जिसे गियर बॉक्स पर फिट किया जाता है। किट में एक हेंडल दिया होता है, जिसे गियर में फंसाकर किट के साथ लॉक कर दिया जाता है। यानी अगर कोई चोर आपकी कार का गेट लॉक तोड़कर अंदर आ जाता है और कार स्टार्ट भी कर लेता है तब वो गियर नहीं डाल पाएगा। यानी कार आगे नहीं बढ़ेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Car Gear Security Lock Just Rs. 299; Vehicle Theft Protection Products

[ad_2]
Source link

Translate »