इंडिया में आज से शुरू हुई Samsung के इन दो सस्ते स्मार्टफोन की बिक्री, कीमत महज 7990 रु से शुरू, डुअल रियर कैमरा सहित दी 5,000mAh की हैवी बैटरी

[ad_1]


गैजेट डेस्क। सैमसंग के दो स्मार्टफोन (Samsung M20) और (Samsung Galaxy M10) की इंडिया में बिक्री शुरू हो चुकी है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अमेजन के जरिए कंपनी इन्हें सेल कर रही है। इन दोनों ही स्मार्टफोन पर जियो एक शानदार ऑफर दे रहा है। इसमें आपको 3110 रुपए का फायदा होगा।

यूथ को किया टारगेट, कम रखी कीमत
– सैमसंग ने यंग जनरेशन को टारगेट में रखते हुए इन दोनों स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Samsung Galaxy M20 की शुरुआती कीमत 10,990 रुपए है। वहीं इसके टॉप मॉडल यानी 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए है।
– इसी तरह Galaxy M10 की कीमत 7990 रुपए से शुरू होती है। इसका बेसिक वेरिएंट 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इसका 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 8990 रुपए में आता है।
– अमेजन इंडिया के साथ ही सैमसंग ई-शॉप से भी इसे सेल किया जा रहा है।
– Galaxy M20 में 13 और 5एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। Galaxy M10 में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

क्या है जियो का ऑफर
– इस फोन को अमेजन इंडिया और सैमसंग ई-शॉप दोनों से ही खरीदने पर जियो गैलेक्सी क्लब ऑफर मिलेगा।
– जियो के इस ऑफर में ग्राहक को 3110 रुपए का फायदा होगा।
– Galaxy M10 और Galaxy M20 खरीदने वाले ऐसे ग्राहक को 198 या 299 रुपए का रिचार्ज करवाएंगे, उन्हें डाटा लिमिट पूरी होने पर, एडिशनल डाटा दिया जाएगा।
– 5 फरवरी या इसके बाद इन दोनों डिवाइस को खरीदने वाले जियो के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
– एडिशनल डाटा अधिकतम 10 बार और 30 जून 2020 तक ही दिया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Samsung Galaxy M20, Galaxy M10 First sale

[ad_2]
Source link

Translate »