भारतीय टीम में 12 खिलाड़ी पक्के, बचे 3 स्थान के लिए 11 रेस में

[ad_1]


खेल डेस्क. भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से हराया। 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया का अंतिम विदेशी दौरा था। वर्ल्ड कप के पहले भारत को केवल पांच वनडे खेलने हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 मार्च से हमारे मैदान पर वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी ऐसी बात कह चुके हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण, आकाश चोपड़ा सहित कई बड़े खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए टीम में 12 खिलाड़ियों की जगह पक्की मान रहे हैं। टीम में बचे तीन स्थान के लिए 11 खिलाड़ियों में से तीन को चुनना भारतीय चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं होगा।

  1. बुमराह, भुवनेश्वर, शमी और पंड्या का खेलना तय है। ऐसे में पांचवें तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव, खलील अहमद, सिराज में से किसी को जगह मिल सकती है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि गेंदबाज की जगह बल्लेबाज के रूप में राहुल, रहाणे, मनीष पांडे या शुभमन में से किसी को शामिल किया जाना चाहिए।

  2. 46 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में टीम इंडिया को दूसरे विकेटकीपर की जरूरत होगी। ऐसे में अनुभवी दिनेश कार्तिक या रिषभ पंत में से किसी एक को टीम में मौका मिल सकता है। कार्तिक ने पिछले साल कुछ समय में बेहतरीन पारियां खेली हैं। हालांकि वे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कुछ खास नहीं कर सके। पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में शतक लगाकर खुद को साबित किया है।

  3. हार्दिक पंड्या का वर्ल्ड कप खेलना तय है। दूसरे ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा या विजय शंकर में से एक को जगह मिल सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में विजय ने 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर खुद को साबित किया। जडेजा या विजय शंकर में से किसी एक का चुना जाना आसान नहीं होगा।

  4. पिछले साल (2018) के आंकड़ों के मुताबिक

    क्रमांक बल्लेबाज का नाम मैच रन शतक
    1 शिखर धवन 27 1140 3
    2 रोहित शर्मा 27 1384 6
    3 विराट कोहली (कप्तान) 20 1503 7
    4 अंबाती रायडू 18 606 1
    5 महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) 26 517 0

    क्रमांक ऑलराउंडर का नाम मैच रन विकेट
    1 केदार जाधव 17 205 9
    2 हार्दिक पंड्या 13 129 9

    क्रमांक गेंदबाज का नाम मैच विकेट 4+ विकेट
    1 भुवनेश्वर कुमार 22 26 1 बार
    2 मोहम्मद शमी 9 17 0 बार
    3 जसप्रीत बुमराह 13 22 1 बार
    4 कुलदीप यादव 25 55 5 बार
    5 युजवेंद्र चहल 23 44 3 बार
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Indian cricket team playing 11 ready to World Cup 2019

      [ad_2]
      Source link

Translate »