भारतीय टीम दूसरे नंबर पर बरकरार, कोहली और बुमराह टॉप पर

[ad_1]


खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की। भारतीय टीम 122 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर कायम है। रैंकिंग में 126 अंक के साथ इंग्लैंड टीम शीर्ष पर है। बल्लेबाजों की लिस्ट में कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड को उसी की जमीन पर वनडे सीरीज में 4-1 से हराने के बाद भारतीय टीम को एक रेंटिंग का फायदा हुआ। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में वनडे सीरीज जीती थी।

  1. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी शानदार फॉर्म के चलते तीन स्थान का फायदा हुआ है। बल्लेबाजों की लिस्ट में धोनी 17वें स्थान पर पहुंच गए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीन हाफ सेंचुरी लगाई थीं।

  2. टॉप-10 में विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन भी शामिल हैं। विराट शीर्ष पर हैं, तो रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर कायम हैं। वहीं ओपनर शिखर धवन दसवें स्थान पर मौजूद हैं।

    रैंक खिलाड़ी का नाम देश रेटिंग
    1 विराट कोहली भारत 887
    2 रोहित शर्मा अफगानिस्तान 854
    3 रोस टेलर न्यूजीलैंड 821
    4 जो रूट इंग्लैंड 807
    5 बाबर आजम पाकिस्तान 801
    6 फॉफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका 791
    7 शाई होप वेस्टइंडिज 780
    8 क्विंटन डिकॉक दक्षिण अफ्रीका 758
    9 फख़र जमां पाकिस्तान 755
    10 शिखर धवन भारत 744
  3. भारत के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट लंबी छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं।

  4. गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी कायम हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भुवनेश्वर कुमार 6 स्थान का लाभ लेकर 17वें पायदान पर पहुंचे हैं। इनके अलावा कुलदीप यादव भी 719 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं।

    रैंक खिलाड़ी का नाम देश रेटिंग
    1 जसप्रीत बुमराह भारत 808
    2 राशिद खान अफगानिस्तान 788
    3 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 732
    4 कुलदीप यादव भारत 719
    5 युजवेंद्र चहल भारत 709
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      India team rise to 2nd in ICC ODI rankings; Kohli, Bumrah remain on top

      [ad_2]
      Source link

Translate »