नेशनल डेस्क, Live Update Mamata Banerjee v/s CBI:कोलकाता में शाम के वक्त CBI और लोकल पुलिस के बीच विवाद का मामला सामने आया, जो रात होते-होते ममता बनर्जी बनाम मोदी में बदल गया। दरअसल शाम के वक्त शारदा चिटफंट घोटाले में सीबीआई के 40 अफसर पूछताछ के लिए पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को घर के अंदर घुसने से रोक दिया। इसके अलावा सीबीआई अधिकारियों को जबरदस्ती पुलिस जीप में बैठाया और थाने ले गए। इसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची, फिर कुछ देर में बाहर निकली और मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। धरने पर बैठीं ममता बनर्जी…
ममता का BJP पर हमला : ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा चिटफंड के नाम पर मनमानी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की भाषा आपने सुनी होगी, वह धमका रहे हैं। देश नरेंद्र मोदी से परेशान हो चुका है। आज इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं। हमारा धैर्य जवाब दे रहा है। केंद्र सरकार CBI पर कार्रवाई का दवाब डाल रही है। मोदी ने सीबीआई से कहा है कि कुछ तो करो।
BJP को कहा चोर पार्टी : ममता बनर्जी ने BJP चोर पार्टी है हम नहीं। कोलकाता में हमारी रैली के बाद मोदी और अमित शाह हमारे पीछे पड़ गए हैं। भाजपा की एक्सपायरी डेट करीब है। पुलिस कमिश्नर के घर पर छापेमारी अजीत डोभाल के इशारे पर की गई। राजीव कुमार दुनिया के बेहतरीन पुलिस अफसर हैं। चिटफंड घोटाले में हमने जांच की, गिरफ्तारियां भी हुईं। सीबीआई टीम बिना वारंट के पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची थी।
मेरा काम सबको सुरक्षा देना : सीबीआई अधिकारियों को रोके जाने के सवाल पर ममता ने कहा कि 'मेरा काम सबको सुरक्षा देना है। मोदी के खिलाफ हमें एक होना है। मोदी को हटाकर देश बचाओ। आज देश के संघीय ढांचे और संविधान पर हमला किया जा रहा है। मैं लोकतंत्र को बचाने के लिए धरने पर बैठूंगी। कल विधानसभा में बजट भी पेश नहीं करूंगी।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link