@भीमकुमार
दुद्धी। कस्बे में बीते रविवार को सुबह में आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज वाराणसी के अस्पताल में चल रहा था कि गंभीर होंने के वावजूद इलाज के दौरान विजय जायसवाल की मौत हो गई। जिससे बड़े भाई संजय जायसवाल पुत्र जगरनाथ जायसवाल वार्ड नं 8 दुद्धी ने आज कोतवाली दुद्धी में रमाशंकर जायसवाल पुत्र श्रीराम जायसवाल, सुनीता जायसवाल पत्नी श्यामसुंदर ,श्यामसुंदर पुत्र सरजू,मीरा देवी,मोहित,सौरभ,हेमन्त के ऊपर 147,326 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसकी जांच कोतवाल गोपाल यादव दुद्धी द्वारा किया जा रहा है। वहीँ मृतक विजय के पत्नी ने भी अपने परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाई है। अभी मुकदमा पंजीकृत नही हो पाया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal