सीबीआई टीम को पुलिस कमिश्नर के घर में जाने से रोका, अफसरों को थाने ले गई पुलिस

[ad_1]


कोलकाता. शारदा चिटफंड घोटाले में पूछताछ के लिए पहुंची सीबीआई टीम को कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर में घुसने नहीं दिया गया। पुलिस अफसरों ने टीम को घर के बाहर ही रोक लिया। इसके बाद घेराबंदी कर सीबीआई टीम को थाने ले जाया गया। इस बीच प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचीं। सीबीआई के विधाननगर स्थित स्थानीय दफ्तर के बाहर भी भारी पुलिस बल मौजूद है।

  1. न्यूज एजेंसी ने बताया, “सीबीआई के अफसरों को पुलिस कमिश्नर के घर के बाहर ही रोक दिया गया था। ये सभी अफसर चिटफंट घोटाले की जांच के लिए पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें जबरदस्ती वहां से हटाकर थाने ले जाया गया।”

  2. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राजीव कुमार अपने घर में मौजूद हैं और बात करने के लिए ममता उनके घर में पहुंचीं।

  3. इससे पहले राजीव कुमार को सीबीआई ने घोटाले के संबंध में समन भी भेजा था। एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि राजीव कुमार ने जांच में सहयोग नहीं किया। ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र की सरकार राजनीतिक बदले की भावना से सत्ता का दुरूपयोग कर रही है।

  4. एजेंसी का कहना है कि कोलकाता में कुछ सालों पहले शारदा घोटाला सामने आया था। इसमें तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को नाम शामिल थे। 2013 में इसकी जांच के लिए जो एसआईटी बनाई गई थी, उसके प्रमुख राजीव कुमार थे।

  5. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विश्व में सबसे अच्छे हैं। उनकी बहादुरी और ईमानदारी पर संदेह नहीं किया जा सकता है। वह दिन में 24 घंटे काम कर रहे थे। पिछले दिनों में वह केवल एक दिन ही अवकाश पर रहे हैं।

  6. ममता का कहना था कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व निम्न स्तर की राजनीति कर रहा है। वो केवल राजनीतिक दलों को निशाना नहीं बना रहा बल्कि पुलिस को अपने प्रभाव में लेने की कोशिश कर कर रहा है। उसकी कोशिश है कि सभी संस्थानों को तबाह कर दिया जाअए। हम इसकी निंदा करते हैं।

  7. आसनसोल से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का कहना है कि यह अपनी तरह का एक अलग ही मामला है जिसमें पुलिस कमिश्नर को ही भूमिगत होना पड़ गया है। यह केवल ममता के राज में ही हो सकता है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर के बाहर मौजूद सीबीआई अफसर और पुलिस।

      [ad_2]
      Source link

Translate »