शिवपुरी.शहर के फिजिकल थाने में मुर्गे को तलब करने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक बच्ची को उसके पड़ोसी केमुर्गे ने चोंच मार दी थी। शिकायत मिनने परपुलिस ने मालिक को मुर्गे सहित तलब किया। उसे माफी मांगनी पड़ी। इसके बाद मामला रफा-दफा हुआ।
शिवपुरी शहर में मोतीबाबा मंदिर के पास रहने वालीं पूनम कुशवाह अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची। पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोसी पप्पू के मुर्गे ने बेटी को काट लिया है। पहले भी दो-तीन बार मुर्गा बच्ची पर हमला कर चुका है। पुलिस ने पप्पू को उसके मुर्गे के साथ थाने बुलाया। पप्पू ने बच्ची और उसके परिवार से माफी मांगी। साथ ही आश्वासन दिया कि आगे से ऐसा नहीं होगा। इसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।
पप्पू की पत्नी ने कहा-मुर्गे को संतान की तरह पाला
विवाद के वक्त पप्पू की पत्नी भी थाने पहुंची। उसका कहना था कि हमारी कोई संतान नहीं है, इसलिएउन्होंने पांच रुपए चूजा खरीदा था।उसे अपने बच्चे की तरह पाला। इसलिए वे मुर्गे को खुद से दूर नहीं कर सकते। हालांकि, पप्पू ने कहा कि वेमुर्गे को पिंजरे में ही रखेंगे। अगर उसने अब किसी को काटा तो उसे बेच देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link