पटना. हाजीपुर में रविवार सुबह 3.58 बजे बड़ा रेल हादसा हो गया। 12487 जोगबानी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेसकी 9 बोगियां पटरी से उतर गईं। वैशालीडीएम राजीव रोशन के मुताबिक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगघायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। अभी भी कई लोग बोगियों के बीच में फंसे हैं।
हादसा हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई बुजुर्गस्टेशन के बीच हुआ, जब ट्रेन के कोच पटरी से उतर गए।महनार से 3:52 पर ट्रेन निकली थी और करीब 6 मिनट बाद ही सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के पासहादसा हो गया। पटरी से उतरे कोचों मेंएस-8, एस-9, एस-10 औरी एसी (बी3) भी शामिल हैं।मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
मामले की जानकारी मिलते ही सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। सोनपुर रेलमंडल से अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंचकरराहत और बचाव काम में जुट गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। रेल मंत्रालयने हेल्पलाइन नंबर – सोनपुर 06158221645, हाजीपुर 06224272230, बरौनी 06279232222 जारी किए हैं।पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ राजेश कुमार का कहना है कि घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link