एंट्री इस बार ऑनलाइन भी, देखें 138 किस्म के गुलाब, 10 हजार ट्यूलिप

[ad_1]


नई दिल्ली.दिल्ली में आप 138 किस्म के गुलाब के फूल, 160 किस्म के पौधे, 300 तरह के बोनसाई पौधे देखना चाहते हैं तो 6 फरवरी से राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन जा सकते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 फरवरी को शुभारंभ करेंगे लेकिन पब्लिक के लिए 6 फरवरी को खुलेगा। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक यहां आपको गेट नंबर 35 नार्थ एवेन्यू साइड से एंट्री मिलेगी। इस साल राष्ट्रपति भवन प्रशासन ने पहली बार एंट्री की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की है। सोमवार को बंद रहेगा। इस साल 10 हजार ट्यूलिप के फूल देख सकेंगे।

  1. मंगलवार से शुक्रवार तक 9 बजे से दोपहर 4 बजे व शनिवार-रविवार को तीन घंटे के स्लॉट में 9, 10 और 11 बजे तक घूमा जा सकेगा। शुक्रवार तक एक ऑनलाइन बुकिंग में 10 विजिटर और शनिवार-रविवार को एक बुकिंग में 5 विजिटर जा सकते हैं। मोबाइल नंबर ऑनलाइन बुकिंग के लिए जरूरी है और एक मोबाइल नंबर से एक ही बुकिंग होगी। अगर मिले टाइम पर नहीं पहुंचे तो सामान्य विजिटर की तरह कतार में लगकर प्रवेश मिलेगा।

  2. मुगल गार्डन 11 मार्च को किसान, दिव्यांग, डिफेंस और दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए सुबह 9 बजे से शाम को 4 बजे तक खुलेगा। इनकी एंट्री गेट नंबर 12 से होगी। दृश्यता दिव्यांगों के लिए इस दिन स्पर्श गार्डन भी खुला रहेगा।

    • 23 किस्म की बांस नर्सरी
    • 25 किस्म के सुगंधित पौधे
    • 12 तरह के फव्वारे
    • 27 नक्षत्रों के 27 किस्म के पौधे
    • 60 किस्म के कैक्टस
    • 300 किस्म के बोनसाई
    • 70 किस्म के मौसमी फूल
    • 138 किस्म के गुलाब
    • 10 हजार ट्यूलिप के फूल
  3. आपको जिस दिन भी मुगल गार्डन जाना है, उससे 7 दिन पहले presidentofindia.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यहां दिए मुगल गार्डन विजिट के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा rastrapatisachivalaya.gov.in के टूर लिंक पर भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      This time online entry in Mughal Garden

      [ad_2]
      Source link

Translate »