Renault Kwid New Safety Features : देश की इस सस्ती और लग्जरी कार को कंपनी ने बनाया पहले से ज्यादा हाईटेक, अब सेफ्टी के लिए मिलेंगे 5 नए फीचर्स

[ad_1]



ऑटो डेस्क। रेनो ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार क्विड को पहले से ज्यादा हाईटेक बना दिया है। कंपनी की ये कार अब सभी सेफ्टी नोर्म्स को पूरा करती है। कंपनी ने कार के नए मॉडल में ड्राइवर एयरबैग्स, सीट बैल्ट रिमाइंडर, ABS, रिवर्स पार्किंग कैमरा और हाई स्पीड अलर्ट दिया दिया है। इस कार की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 266700 रुपए है। वहीं, कार के टॉप मॉडल की कीमत 463300 रुपए है। क्विड 800cc और 1000cc के दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन में आती है। कंपनी का कहना है कि 800cc इंजन 23.01 Kmpl का माइलेज देता है। ये इंडिया की सस्ती और स्टाइलिश कार में काउंट होती है। कंपनी ने इसमें नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है, जो एपल प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Renault Kwid To Get ABS, Driver Airbag, Seat Belt Reminder, Overspeed Alert, Reverse Parking Camera New Safety Features

[ad_2]
Source link

Translate »