श्रीनगर. पूर्व कश्मीरी आतंकवादियों की पाकिस्तानी पत्नियों ने अपने देश लौटने के लिए शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि उन्हें अपने वतन पाकिस्तान लौटने के लिए अनुमति और सर्टिफिकेट दी जाएं। इन सभी महिलाओं को परिवार समेत राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत रखा गया है।
-
इन पाकिस्तानी महिलाओं के ग्रुप ने शनिवार को बैनर लेकर राज्य सरकार का विरोध किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम पाकिस्तानी हैं, हमें वापस भेज दो।’
-
उन्होंने नरेंद्र मोदी और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने 2010 में पुनर्वास नीति के तहत वापस भेजने का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। न ही उन्हें वादे के अनुसार किसी प्रकार के कोई अधिकार दिए हैं।
-
महिलाओं ने कहा, ‘हमारे साथ यहां अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है। हम यहां अपनी मर्जी से घुसकर नहीं आए हैं, बल्कि राज्य सरकार हमें पुनर्वास नीति के तहत वादा करके लाई थी।’
-
प्रदर्शन कर रही एक महिला ने कहा, ‘अब हम भारतीय और पाकिस्तानी सरकार से ही उम्मीद कर सकते हैं कि वे हमें यात्रा संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराएं, ताकि हम वापस अपने वतन लौट सकें।’
-
राज्य सरकार कई आतंकवादियों को समर्पण के बाद उनकी पत्नी और परिवार के साथ पुनर्वास नीति के तहत यहां लाई थी। ताकि इन्हें सामान्य जीवन जीने को मिल सके और वे हिंसा को पूरी तरह से त्याग दें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


