करमा/ सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना क्षेत्र के इमाम बाड़ा से भदोही खैराही मार्ग पर बने रेलवे मानव रहित गेट का उद्दघाटन रेलवे मंत्री मनोज सिन्हा के द्वारा टेलीग्राम के माध्यम से किया गया है।
बताते चले बिगत 15 माह के अथक प्रयास से इलाहाबाद मण्डल के चुनार चोपन रेलवे के रेल खण्ड के मानव रहित समपार संख्या 28 सी का संचालन भारतीय रेल ब्राण्ड गेज तन्त्र रेलमंत्री पीयूष गोयल के ऐतिहासिक निर्देशन के फलस्वरूप हुआ है।क्योंकि यह अंडर ग्राउंड पल बनने जा रहा था।ग्रामीडो को नोटिस जारी हो गई थी।
रास्ता बंद हो गया था।रास्ते का रूट बदलाव किया गया था।बाबुराही, भदोही, खैराही, खैरवा आदि गांवों का संचालन केकराही से होना था।परन्तु ग्रामीण के अथक प्रयास से आज फल सामने आया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

