न्यूज डेस्क। ATM कार्ड से फ्रॉड करने करने का नया मामला सामने आया है। मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली का है जहां चोर ने बड़ी चालाकी से रेलकर्मी लोको पायलट दीपक सिंह नाम के शख्स के कार्ड से 25 हजार रुपए निकाल लिए। अकाउंट से पैसे निकलने के बारे में दीपक को उस वक्त पता चला जब फोन पर मैसेज आया। हालांकि, इस मामले में पूरी गलती दीपक की रही, क्योंकि बैंक कस्टमर्स को जिन चीजों से बचने के लिए कहता है दीपक ने वही गलती की।
दीपक से हुए ये एक गलती
दीपक पंजाब नेशनल बैंक से मिले नए ATM को एक्टिवेट करने ATM मशीन पर गए। जहां पर पहले से मौजूद चोर ने उनसे कहा कि इस ATM से ये काम नहीं होगा। वो दीपक को दूसरे ATM पर लेकर गया। उसने ATM कार्ड भी अपने हाथ में ले लिया और फिर पिन कोड पूछकर उसे एक्टिव कर दिया। हालांकि, कार्ड लौटाया वक्त उसने दीपक को दूसरा कार्ड थमा दिया। इस बात का पता उसे भी नहीं चला। कुछ देर बाद उसके फोन पर 25 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। तब उन्होंने चोर को देखक शोर मचाया और उसे पकड़ लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link