नेशनल एजुकेशन मिशन के लिए सरकार ने 36,472 करोड़ ₹ किए आवंटित

[ad_1]


एजुकेशन डेस्क।मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट बतौर कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल पेश किया। बजट के दौरान शिक्षा के लिए उनहाेनेंनेशनल एजुकेशन मिशन में36,472 करोड़ आवंटित किए हैं।यह पैसे देश में प्री प्राइमरी से 12 कक्षा तक की पढ़ाई पर खर्च किए जाएगा। नेशनल एजुकेशन केतहत देश में कई तरह की एजुकेशन स्कीम्स चलाई जाती हैं।

  • इस साल सरकार नेशनल एजुकेशन मिशन में 38,572 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके अलावा एकीकृत बाल विकास योजना के लिए 27,584 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
  • 2018-19 में एससी और एसटी के कल्याण के लिए शिक्षा बजट 56,619 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। रिवाइज्डएस्टीमेट2018-19 में बढ़कर 62,474 करोड़ हो गया है। वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए 76,800 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
  • 22वां एम्स खोला जाएगा। अभी तक भारत में 21 एम्स काम कर रहे हैं। नए एम्स की स्थापना के बाद यहां पर शिक्षा और रोजागर के नए अवसर प्राप्त होंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


government alloated 36472 crore for national education mission

[ad_2]
Source link

Translate »