@भीमकुमार
दुद्धी। विगत कई माह पूर्व विंढमगंज क्षेत्र के मेदिनिखाड़ प्राथमिक विद्यालय परिसर में हैण्डपम्प पर पानी पीने गया नीरज विद्युत करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल नीरज हो गया था। जो नीरज की स्थिति बद से बदतर हो गई है। इलाज में आर्थिक मदद को लेकर शिक्षक सोशल मीडिया पर कंपैन चला रहे है।जिससे बालक नीरज की माता इन्द्रावती देवी,खाता नम्बर 22280865233, ifsc– ALLA0210348 के नाम से है।
शिक्षक समुदाय ने यह अनुरोध किया है। कि समाजसेवी इस कंपैन में बढ़ चढ़ कर भाग ले।उसी क्रम में कल बृहस्पतिवार को दुद्धी कोतवाली द्वारा बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप में समाजसेवियों ने यथा संभव मदद पटीएम व ऑनलाइन ट्रांसफर बालक नीरज के माता के खाते में धनराशि भेज कर की।
हीरो एजेंसी संचालक पंकज जायसवाल ने 5 हजार की राशि ,राजवाच के संचालक राज जायसवाल ने 5 हजार , हौंडा एजेंसी के संचालक सुरेंद्र गुप्ता ने 5 हजार व शिक्षक अविनाश गुप्ता ने 15सौ की धनराशि बालक नीरज के माँ के नाम खाते में भेजी।जिसकी सराहना समाज के प्रबुद्ध लोगों ने की।